टीम इंडिया अब अगले अभियान के लिए साउथ अफ्रीका पहुंचने वाली है। जिसके लिए आज भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। वहीं इस सीरीज में शामिल तीन खिलाड़ी आज अपना-अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमार और श्रेयस अय्यर की। आज इन तीनों ही खिलाड़ियों का जन्मदिन है। ये तीनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की अहम कड़ी है, अब ये तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे।
1. रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। रवींद्र जडेजा गेंदबाजी से लेकर अपनी बल्लेबाजी और फिल्डिंग के दम पर मैच का रूख बदल देते हैं। जेडजा ने कई बार टीम इंडिया को अकेले दम पर मैच जिताए हैं। आईपीएल में रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते है। रवींद्र जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन और 546 से ज्यादा विकेट है।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली न रोहित शर्मा..ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकता स्टार युवा बल्लेबाज, खुद दिग्गज ने की भविष्यवाणी
2. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह भी अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। विश्व कप 2023 में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी। चोट से उबरने के बाद बुमराह ने टीम इंडिया में लंबे समय के बाद शानदार वापसी की थी। इस विश्व कप में बुमराह का प्रदर्शन काफी सराहनीय था।
3. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भा आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। अय्यर जितनी शानदार बल्लेबाजी करते हैं उतनी ही कमाल की उनकी फिल्डिंग है। विश्व कप में अय्यर का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। अब श्रेयस अय्यर भी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
4. आरपी सिंह
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी आज आपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 2007 टी20 विश्व कप में आरपीस सिंह टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। आरपी सिंह ने टीम इंडिया के लिए काफी क्रिकेट खेला है।
5. करुण नायर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज करुण नायर भी आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। करुण नायर के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। हालांकि करुण नायर को टीम में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 2 वनडे मैच खेले हैं।