TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

IND vs NZ: दूसरे वनडे में हार के बाद भड़के अश्विन, इस स्टार बॉलर को प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर उठाया सवाल

India vs New Zealand ODI Series: अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा और राजकोट दोनों वनडे में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया. अब जब टीम इंडिया दूसरा मुकाबला हार गई है, तो रविचंद्रन अश्विन ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं.

R Ashwin Questions Arshdeep Singh Omission from Playing XI: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बेहद निराश हैं क्योंकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है. इस पेसर ने साल 2025 में सिर्फ 6 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट 5.58 थी.

'अर्शदीप क्यों नहीं खेले?'

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अश्विन ने कहा, 'कॉम्पिटिशन गेंदबाजों के बीच है. दक्षिण अफ्रीका के लिए, आपको एक हिट-द-डेक गेंदबाज की जरूरत होती है. प्रसिद्ध कृष्ण और हर्षित राणा दोनों को मैच एक्सपीरिएंस की जरूरत है, इसलिए मैं सोच को समझ सकता हूं. लेकिन कोई अर्शदीप सिंह के बारे में नहीं सोच रहा, जो उनकी जगह पर खड़े होंगे और सोचेंगे? ये इस बारे में नहीं है कि उन्होंने कितना खेला और कितना नहीं खेला है.'

---विज्ञापन---

खराब गेंदबाजी बनी हार की वजह

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे स्क्वाड की ऐलान जिसमें 4 तेज गेंदबाज शामिल हैं- मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह. पहले मैच में हर्षित और प्रसिद्ध दोनों महंगे साबित हुए और क्रमशः 6.5 और 6.7 की इकॉनमी रेट पर रन दिए. दूसरे मैच में, भारत के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि मिडल ओवरों में विकेट न लेना हार के बड़े कारणों में से एक था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026 के बीचों बीच आई स्मृति मंधाना के इस विदेशी लीग में खेलने की खबर, कब होगा ये टूर्नामेंट?

'कॉन्फिडेंस पर पड़ेगा असर'

अश्विन ने आगे कहा, 'मैं इस पोजीशन में रह चुका हूं, इसलिए मुझे पता है कि ये कैसा होता है. इसी कारण मैं अर्शदीप सिंह के लिए लड़ रहा हूं. जब भी आपने उन्हें गेंद दी है, उन्होंने आपके लिए प्रदर्शन किया है. उन्हें अपनी इमेज को ऊंचा रखते हुए प्लेइंग 11 में आने की इजाजत दें. वो इसके हकदार हैं बॉस. अब लोग कह रहे हैं कि वो तीसरा वनडे खेलेंगे. इसमें क्या बात है? उसने पहले 2 वनडे नहीं खेले, और ऐसा क्यों हुआ? इससे उनके कॉन्फिडेंस पर क्या असर पड़ेगा?'


Topics:

---विज्ञापन---