Ravi Bishnoi: भारत के स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 सीरीज में विश्नोई सबसे अधिक विकेट अपने नाम करने वाले खिलाड़ी बने हैं। आईसीसी ने अपने रैंकिंग में अपडेट करते हुए रवि विश्नोई को टी20 का नंबर वन गेंदबाज माना है। यह साल विश्नोई के लिए काफी कमाल का रहा है। अब नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद रवि का पहला बयान सामने आया है। चलिए आपको बताते हैं इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद विश्नोई ने क्या कहा है।
ये भी पढ़ें:- Australia ने तीनों फॉर्मेट के लिए नए Captain का किया ऐलान, Vice कप्तान भी बदल दिया
विश्नोई ने क्या कहा
रवि बिश्नोई फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हैं। कल यानी 10 दिसंबर से भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज, फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज और फिर एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। ऐसे में उम्मीद होगी कि यहां भी रवि बिश्नोई अपना जलवा विखेरेंगे। इस कड़ी में जब गेंदबाज से पूछा गया कि विश्व का नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद कैसा लग रहा है, तो रवि विश्नोई ने टीम को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि हर किसी का सपना होता है, यहां तक पहुंचने का। अभी इस स्थान पर हूं, तो काफी अच्छा लग रहा है। मैं कोशिश करूंगा कि इस स्थान को बरकरार रखूं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें, चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रवि बिश्नोई ने किसे दिया श्रेय
रवि विश्नोई ने आगे कहा कि साल 2023 मेरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ। मुझे टीम में लगातार मौके मिलते रहे, जिसके कारण मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन दे सका। इस साल मुझे टीम के साथ खेलने का बहुत मौका मिला है। इससे साफ है कि रवि विश्नोई ने कहीं न कहीं टीम के कोच और कप्तान को इसका श्रेय दिया है मुझपर लगातार भरोसा जताया गया है, मुझे टीम का हिस्सा बनाया गया, इस कारण से मैं खुद को साबित कर सका।