Ranji Trophy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाण ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है। उन्होंने मुंबई की कप्तानी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक ठोका है। रहाणे ने 121 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया है। वह फिलहाल 127 रन बनाकर नाबाद हैं और मुंबई एक मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।
हालांकि अब अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से कमाल किया है। आपको बता दें कि इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में वह मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 38वां शतक बनाया।
फिलहाल मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ 19, याशस्वी जायसवाल 162, जबकि सूर्यकुमार 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रहाणे 127 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ सरफराज खान दे रहे हैं, जो 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
जनवरी 2021 में खेला था इंटरनेशनल टेस्ट मैच
रहाणे ने आखिरी मुकाबला जनवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 10 रन बनाए थे। वह पहली पारी में 1, जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए थे।
रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ठोका दावा
टीम इंडिया की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ फरवरी 2023 में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दावा ठोक दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया फरवरी 2023 में भारत दौरे पर आएगी, जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9-13 फरवरी के दरम्यान नागपुर में खेला जाएगा, फिर दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें