Rahul Dravid Praises Rohit Sharma: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया. रोहित की कप्तानी का हर कोई फैन है. वो IPL में भी बेहद सफल रहे हैं. और अब पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हिटमैन की कप्तानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि रोहित ने कैसे भारतीय क्रिकेट को बदल दिया. उन्होंने शर्मा की शानदार कप्तानी का उदाहरण भी इसी बीच पेश किया.
रोहित शर्मा की जमकर हुई तारीफ
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित शर्मा पर आधारित नई किताब 'द राइज ऑफ हिटमैन: द रोहित शर्मा स्टोरी' से जुड़ा इवेंट हुआ था. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ नजर आए. उन्होंने यहां रोहित शर्मा के भारतीय क्रिकेट में योगदान पर बात की. उन्होंने बताया कि रोहित के आक्रमक अंदाज ने सफेद गेंद में भारत के खेलने का तरीका बदल दिया.
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हालांकि, वो एक अच्छे लीडर भी रहे. ये काफी बढ़िया कला है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पूरी तरह से अलग हैं. हालांकि, उनके सोचने का तरीका वैसा ही है. हमारे पास अब आक्रमक तरीके से खेलने का सिद्धांत है. रोहित आक्रमक थे लेकिन इससे उनका बर्ताव नहीं बदला.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: चौथे टी20 में वापसी करेगा टीम इंडिया का ये मैच विनर! शुरू की तैयारियां, न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना तय?
टी20 वर्ल्ड कप में यादगार जीत पर क्या कहा?
पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि रोहित शर्मा की लीडरशिप क्वालिटी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत के नाम हुआ. उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के वो आखिरी 5 ओवर रोहित शर्मा की कप्तानी समझा सकते हैं. उन्होंने सूझ-बुझ से फैसले लिए और ये समझा कि गेम दूर जा रहा है. साउथ अफ्रीका 177 चेज करने के दौरान 4 विकेट खोकर 151 बना चुकी थी. उन्हें जसप्रीत बुमराह को वापस लाने की जरूरत थी. खिलाड़ी अंत तक लड़ने के लिए तैयार थे और ये हमारी मेहनत की ओर समर्पण था.'
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले PCB के विरोध में खड़े हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, ICC से पंगा लेने पर दी चेतावनी