नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के तहत बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हाहाकार मचा दिया। रिजवान ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि किंग्स के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। उन्होंने 64 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 171.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 110 रन कूट डाले। रिजवान की पीएसएल में यह पहली सेंचुरी थी।
ऐसे मनाया जश्न
पीएसएल में पहली सेंचुरी ठोकने के बाद रिजवान मैदान में घुटनों के बल बैठ गए और अल्लाह को धन्यवाद देने लगे। इसके बाद उन्होंने तालियां बजा रहे फैंस का धन्यवाद दिया। 30 साल के मोहम्मद रिजवान ने इसी के साथ टी-20 करियर में 6500 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया। उनके नाम 226 मैचों में 6562 रन दर्ज हो गए हैं। इससे पहले रिजवान टी-20 करियर में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बने थे। रिजवान ने 19 जनवरी 2023 को 186 पारियों में ये कारनामा किया था।
औरपढ़िए - 41 साल के शोएब मलिक कब लेंगे संन्यास? क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान
महंगे साबित हुए कराची किंग्स के गेंदबाज
मैच की बात करें तो रिजवान की तूफानी पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए। रिजवान के साथ ओपनिंग करने उतरे शान मसूद ने 33 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 51 रन जड़े। रिले रोसौ ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए। कराची किंग्स के गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। कप्तान इमाद वसीम ने 2 ओवर में 20 रन दिए तो वहीं अमर यामीन ने 3 ओवर में 36 रन लुटाए। आकिफ जावेद ने 3 ओवर में 33 और मोहम्मद उमर ने 4 ओवर में 44 रन दिए।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें