TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

PSL 2023: क्या छक्का मारा है, Hasnain ने गेंद को तारामंडल में भेज दिया, देखें video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स को हरा दिया। लेकिन 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे क्वेटा के बल्लेबाज Mohammad Hasnain ने अपनी पारी से महफिल लूट ली। उन्होंने शानदार बैटिंग की, जिसमें एक जबरदस्त छक्का भी लगाया। Hasnain ने लगाया छक्का क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम ने […]

psl 2023 mohammad hasnain hit a six
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स को हरा दिया। लेकिन 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे क्वेटा के बल्लेबाज Mohammad Hasnain ने अपनी पारी से महफिल लूट ली। उन्होंने शानदार बैटिंग की, जिसमें एक जबरदस्त छक्का भी लगाया।

Hasnain ने लगाया छक्का

क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम ने मुल्तान के आगे सरेंडर कर दिया। लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे Mohammad Hasnain ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया। Hasnain ने शॉट् डिलविरी पर शानदार शॉट् लगाया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और पढ़िए हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड की दिग्गज को छोड़ा पीछे, इतिहास रचने से मात्र 11 रन दूर बता दें अब तक PSL के दोनों मुकाबले हाई स्कोरिंग हुए, लेकिन तीसरा मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। क्योंकि मुल्तान सुल्तान के आगे क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने सरेंडर कर दिया। जिससे मुल्तान सुल्तान ने यह मैच आसानी से जीत लिया। और पढ़िए मुनीबा अली ने जड़ा विश्वकप का पहला शतक, पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी मात

मुल्तान ने जीती मैच

क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 18.5 ओवर में 10 विकेट पर 110 रन ही बनाए। यानि क्वेटा ग्लेडियेटर्स पूरे 20 ओवर में भी नहीं खेल पाई। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 13.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---