PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इस लीग के अभी 9 ही मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन जो नजारे सामने आ रहे हैं वह क्रिकेट फैंस का दिल खुश करने वाले हैं। यहां कोई बल्ले से कमाल दिखा रहा है तो कोई गेंद से। सोमवार शाम खेले गए 9वें मैच में नवाज ने अपनी फिरकी में बाबर आजम को फंसा लिया।
नवाज ने ऐसे किया बाबर आजम का शिकार
लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे हैं। वह अपनी टीम केलिए 8वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने बाबर आजम का शिकार किया। उन्होंने स्टंप के सीध में बॉल डाली, जिसे बाबर आजम पूरी तरह मिस कर गए और LBW आउट हुए।
---विज्ञापन---
क्रीज पर ही नाचते रह गए बाबर आजम
बाबर आजम ने नवाज की अंदर आती गेंद पर बिना पैर निकाले शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहे और गेंद ने अपना काम कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबर क्रीज में ही नाचते रहे और गेंदबाज ने उन्हें आउट कर दिया।
---विज्ञापन---
बाबर आजम दूसरे मैच में प्लॉप रहे
पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मैच में बाबर आजम ने 68 रन बनाए थे। उस मैच में कप्तान बाबर ने अपनी टीम को 2 रनों से मैच जिताया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में वह सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि रावमेन पॉवेल 36 और जेम्स नीशन की 37 रनों की तूफानी पारियों के दम पर पेशावर जाल्मी ने दूसरे मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हरा दिया है।
PSL के नौंवे मैच में बाबर की टीम जीती
पाकिस्तान सुपर लीग का नौंवा मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। पेशावर के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, 155 रनों के टारगेट को पेशावर की टीम ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(saraogihospital.com)