World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप में धर्म की एंट्री हो चुकी है। पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इससे रिजवान के साथ-साथ पाकिस्तान टीम के लिए भी मुश्किलें बढ़ सकती है। शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर कभी भी सुनवाई हो सकती है। रिजवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वकील ने सुप्रीम कोर्ट के अलावा आईसीसी के चेयरमैन से भी शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरा नमाज पढ़ने लगे थे। रिजवान बीच मैदान पर घुटने के बल बैठकर नमाज अदा करने लगे, इसी को लेकर एक वकील ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। वकील ने रिजवान के खिलाफ याचिका दायर कराते हुए मोहम्मद रिजवान के खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। वकील ने कहा कि रिजवान ने हजारों भारतीय फैंस के बीच जानबूझकर नमाज पढ़ी थी। उनका उद्देश्य उनके धर्म के जानबूझकर चित्रण का प्रतीक है, जो खेल भावना के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें:- SA vs NED: नीदरलैंड भी अफगानिस्तान जैसा उलटफेर करने के लिए तैयार? आंकड़े देख सहमी साउथ अफ्रीका
रिजवान के बयान पर भी बवाल
बता दें कि रिजवान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने वाले वकील का नाम वीनीत जिंदल है। वकील ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस शिकायत की एक कॉपी भी पोस्ट की है। रिजवान के खिलाफ शिकायत में आगे कहा कि मैदान पर अपने धर्म का प्रतिनिधित्व करना और गाजा के लोगों के प्रति अपनी जीत के समर्पण के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका बयान उनकी धार्मिक और राजनीतिक विचारधारा को प्रमाणित करता है।