Palash Muchhal and Smriti Mandhana: शादी के सपने देख रही स्मृति मंधाना को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके पिता की 23 नवंबर को तबीयत खराब हो गई. जिसके कारण उनको हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था. शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल पर धोखा देने का आरोप लगने लगा. पिछले 2 दिन से ये चर्चा चल रही है. इस बीच मंधाना की फैमिली को आखिरकार एक अच्छी खबर मिली है.
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए स्मृति मंधाना के पिता
विवादों के बीच मंधाना परिवार को बड़ी खुशखबरी मिली है. स्मृति के पिता श्रीनिवास को हॉस्पिटल से अब डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन शादी को लेकर अभी भी कोई खबर नहीं आई है. 23 नवंबर को आखिरी बार मंधाना के मैनेजर ने इसको लेकर बयान दिया था. उसके बाद से मंधाना की फैमिली ने कोई भी बयान नहीं दिया है. फिलहाल उनका फोकस पिता के हेल्थ पर ही है. पलाश की पर्सनल चैट लीक होने के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर हैं. सभी फैंस फिलहाल मंधाना को सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि पलाश से जुड़े विवाद पर मंधाना परिवार ने चुप्पी साध रखी है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: क्या सचमुच टूटने की कगार पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी? ऐसे शुरू हुआ अटकलों का दौर
---विज्ञापन---
विवादों में फंसे पलाश मुच्छल
शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश मुच्छल को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था. उनकी मां का कहना है कि ज्यादा रोने के कारण ही उनकी तबीयत हो गई थी. पलाश फिलहाल मुंबई के अस्पताल में है. जहां पर उनकी बहन और बॉलीवुड की सिंगर पलक मुच्छल भी उन्हें देखने गई थी. पलाश से जुड़े चैट कई लड़कियां अब वायरल कर रही है. जिसके कारण ही फैंस का भी उनके ऊपर से भरोसा उठ रहा है. हालांकि इस आरोपों पर पलाश के परिवार ने भी कोई सफाई नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: क्या हुआ था स्मृति मंधाना की संगीत की रात? पलाश मुच्छल की मां ने बताया पूरा घटनाक्रम