PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसका दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है. सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को खेला गया था. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को जिताया. हालांकि उसके बाद भी पाकिस्तानी फैंस खुश नहीं है. उनका मानना है कि घरेलू मैदान पर उनकी बेइज्जती हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी घर में ही नाक कट गई है.
पाकिस्तानी फैंस की घर में ही हुई बेइज्जती
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, तो उसमें वर्ल्ड कप का हिस्सा रहने वाले 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं दिया. जिसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस का नाम शामिल है. इंजरी का बोलकर इन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई. हालांकि मजाक तब बना, जब पहले टी20 मैच में कप्तान मिचेल मार्श, स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश और सीन एबॉट भी नहीं खेलते हुए नजर आए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 3 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू करा दिया. कमजोर टीम खिलाने के कारण पाकिस्तानी फैंस नाराज हैं. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जानबूझकर कमजोर टीम पाकिस्तान के खिलाफ खिला रही है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: लगातार फ्लॉप होने के बाद पांचवां मैच खेलेंगे संजू सैमसन? कोच ने दिया बड़ा अपडेट
---विज्ञापन---
एनालिस्ट ने दिया बड़ा बयान
इस मामले को लेकर पाकिस्तान के एनालिस्ट ओमैर अलावी ने कहा, ‘वे पहले ही अपने कुछ मेन प्लेयर्स के बिना यहां आ गए हैं और पहले मैच में वे टूरिंग स्क्वॉड के अपने बेस्ट प्लेयर्स को नहीं खिलाते. मैं इसे पाकिस्तान क्रिकेट फैंस की बेइज्जती मानता हूं.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा ‘हाल के दिनों में हमने देखा है कि न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया कमजोर टीमों के साथ पाकिस्तान आए हैं. ऐसा लगता है जैसे वे सीरीज खेलने की अपनी फॉर्मेलिटी पूरी कर रहे हैं.’ पाकिस्तान फैंस घरेलू मैदान पर स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs AUS 2nd T20I: सीरीज अपने नाम करने उतरेगी पाकिस्तानी टीम, जानिए भारत में कब, कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE