Shadab khan marriage: पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने निकाह कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम कोच सकलैन मुश्ताक की बेटी से शादी की है। इस बात की जानकारी शादाब ने खुद ट्वीटर पर पर दी है। दरअसल, शादाब कोच सकलेन मुश्ताक को अपना मेंटॉर मानते हैं, लेकिन इन दोनों के बीच सिर्फ एक कोच और खिलाड़ी का नहीं बल्कि ससुर और दामाद का हो गया है।
और पढ़िए –IND vs NZ: Duffy की गेंद पर Shubman Gill ने ठोका खूबसूरत छक्का, झूम उठे दर्शक, देखें
शादाब खान ने इसलिए गुपचुप तरीके से रचाई शादी
पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने अपनी शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से की हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी। शादाब ने सोमवार को एक ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरा निकाह है, मैं सकलैन मुश्ताक की फैमिली से जुड़ने जा रहा हूं।
और पढ़िए –ICC Rankings: वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन राज करेगी Team India, बस करना होगा ये काम
शादाब खान ने आगे ट्वीट में लिखा कि 'मैंने जब से क्रिकेट की शुरुआत की है, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखी है, मेरी होने वाली वाइफ भी यहीं चाहती है। प्लीज मुझे और मेरी वाइफ को थोड़ी प्राइवेसी दीजिए, अगर आप सलामी भेजना चाहते हैं तो मेरे अकाउंट नंबर पर भेज सकते हैं।
कौन हैं शादाब खान, जिन्होंने निकाह कर लिया
शादाब खान पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं। वह तूफानी ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं। वह बल्ले और गेंद से धमाल मचाते हैं। वह पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें 14 विकेट लिए हैं। वहीं 53 वनडे मैचों में 70 विकेट और 84 टी20 मैचों में 98 विकेट अपने नाम किए हैं।
और पढ़िए –IND vs NZ: क्या गौतम गंभीर की बराबरी कर पाएंगे रोहित शर्मा, 13 साल बाद फिर बन सकता है इतिहास
ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं शादी, अब शाहीन अफरीदी की बारी
आपको बाता दें कि शादाब खान से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राऊफ और बल्लेबाज शान मसूद ने भी हाल में शादी की है। अब शादाब खान पिछले एक महीने में शादी करने वाले पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर बने हैं। इसके बाद अब फरवरी में शाहीन अफरीदी भी निकाह करेंगे।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें