Shoaib Akhtar Supports Sanju Samson:भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर लगातार चर्चा में रहता है। उनकी टीम में जगह स्थिर नहीं रहती है। कभी-कभी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है। वहीं कभी-कभी उन्हें एक-दो मौके मिलते हैं जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाते और फिर बाहर हो जाते हैं। कुल मिलाकर उन्हें लगातार मौके नहीं मिलते हैं। जबकि हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे शतक से उन्होंने अपनी काबीलियत को दिखाया था। अब इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने उनका समर्थन किया है।
क्या बोले शोएब अख्तर?
अक्सर क्रिकेट पंडित और फैंस का यही कहना रहता है कि अगर आपको संजू सैमसन की काबीलियत तो चेक करना है तो उन्हें लगातार मौका दीजिए। ऐसा ही कुछ रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर ने भी कहा है। अख्तर ने कहा कि सिर्फ एक मौका देकर आप संजू सैमसन की काबीलियत को नहीं आंक सकते हैं। अगर आपको उन्हें खिलाना है या उनकी काबीलियत को पहचानना है तो लगातार मौके दीजिए।
मगर यहां कुछ ऐसा होता है कि संजू को टी20 वर्ल्ड कप के साल में वनडे टीम में जगह मिलती है और वनडे वर्ल्ड कप के साल में वह टी20 खेल रहे थे। हाल ही में अफगानिस्तान सीरीज में वह टी20 स्क्वॉड का हिस्सा बने क्योंकि हार्दिक, सूर्या, ईशान और राहुल कोई भी टीम में नहीं था। वह टीम के स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ आखिरी टी20 में खेलने का मौका मिला। यहां वह खाता नहीं खोल सके लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने शानदार स्टंपिंग और डायरेक्ट हिट से रनआउट किया।