T20 World Cup 2026: पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विनर कोच गैरी कर्स्टन को वो सम्मान नहीं दिया, जो उन्हें मिलना चाहिए था. अब गैरी उससे आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. गैरी को नई नौकरी मिल गई है. जहां पर वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इस टीम के लिए बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं. गैरी इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती पेश करना चाहेंगे. इस टूर्नामेंट में वो गौतम गंभीर की टीम को टक्कर देना चाहेंगे.
गैरी कर्स्टन को मिली नई नौकरी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गैरी कर्स्टन को नामीबिया क्रिकेट टीम ने अपना सलाहकार बनाया है. भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में नामीबिया की टीम ग्रुप ए का हिस्सा है. जिसमें उनके अलावा भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड और यूएसए की टीम मौजूद है. ऐसे में टॉप 2 में आने के लिए गैरी कर्स्टन की इस नई टीम को उनकी पुरानी 2 टीमों में से किसी एक को जरूर हराना होगा. फिलहाल जो कर्स्टन के साथ हुआ है, वो ऐसे में पाकिस्तान की टीम को हराकर खुद को साबित करना चाहेंगे. गैरी ने अपने कोचिंग करियर में कई बड़ी-बड़ी टीमों को अपनी सुविधाएं दी है. ऐसे में वो अनुभव अब नामीबिया की टीम को मिल सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: बदल गई IND vs SA टी-20 सीरीज की टाइमिंग! अब इतने बजे से खेले जाएंगे सभी मुकाबले
---विज्ञापन---
नई नौकरी मिलने के बाद बोले गैरी
नामीबिया टीम के सलाहकार बनने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा, ‘क्रिकेट नामीबिया के साथ काम करना सच में मेरे लिए खुशी की बात है. मैं हाई-परफॉर्मेंस क्रिकेट का माहौल बनाने के उनके डेडिकेशन और पक्के इरादे से बहुत इंप्रेस हुआ हूं. उनका नया स्टेट ऑफ द आर्ट क्रिकेट स्टेडियम इस बात का सबूत है कि वे यह पक्का करने के लिए कितने कमिटेड हैं कि उनकी नेशनल टीम दुनिया के बेस्ट क्रिकेट देशों के साथ मुकाबला करें. उनकी सीनियर मेन्स नेशनल टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है, और मैं अगले साल फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी में वैल्यू ऐड करने का इंतजार कर रहा हूं.’
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ट्रॉफी उठाते ही कप्तान केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, जीत के असली हकदार को दिया खास ‘तोहफा’