PAK vs ZIM: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरी. जहां पर पाकिस्तान की टीम को बड़ी जीत मिली. इस मुकाबले में पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन करके अर्धशतक जड़ा और फॉर्म में वापसी कर ली. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस एलीट लिस्ट में कोहली के अलावा दिग्गज रोहित शर्मा का नाम भी नजर आ रहा है.
बाबर आजम ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम ने 52 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली है. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. बाबर की इस पारी के बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 195 रन बनाए थे. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम मात्र 126 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान की टीम ने 69 रनों से मुकाबला जीत लिया. बाबर आजम ने अपने टी20आई करियर का 38वां अर्धशतक जड़ा है. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसी के साथ बाबर टी20आई में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 27 साल के गेंदबाज ने ली हैट्रिक, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल
फिलहाल इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम शामिल है. रोहित ने अपने टी20आई करियर में 32 अर्धशतक जड़े थे. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम 30 अर्धशतक है. वहीं डेविड वॉर्नर के नाम 28 अर्धशतक जड़े थे. इनमें से 3 खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. जिसमें डेविड वॉर्नर के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है. ऐसे में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम इस रेस में और आगे जा सकते हैं. बाबर अगला अर्धशतक जड़ते ही कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: NZ vs WI: न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, केन विलियमसन की हुई टीम में वापसी