PAK vs SL: पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे मिलकर टी20 फॉर्मेट में ट्राई सीरीज खेली जा रही है. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम बुरी तरह से फेल हो रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अब श्रीलंका के खिलाफ भी बाबर ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. आजम ने टी20 फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट वाली बल्लेबाजी करके सभी को हैरान कर दिया. फैंस जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
बाबर आजम एक बार फिर हुए फेल
टी20 फॉर्मेट में बाबर लगातार फेल हो रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम ने 22 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए. जहां पर इस मैच में साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में ही 80 रन बना डाले. इस मुकाबले में सैम अयूब ने भी धीमी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 20 रन जोड़े. जहां पर वर्ल्ड क्रिकेट में आज टेस्ट को कुछ बल्लेबाज टी20 के अंदाज में खेल रहे हैं, तो वहीं बाबर पर हर फॉर्मेट में ही टेस्ट क्रिकेट के आरोप लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम को बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
नीचे पढ़ें फैंस के ट्वीट
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दोबारा कब मैदान पर नजर आएंगे कप्तान शुभमन गिल? फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: लो आ गई डेट, इस दिन होगा इंडिया के वनडे और T20 टीम का ऐलान! पूरी हो गई सारी तैयारी