PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं होता दिख रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच से पहले जहां हसन अली बुखार से पीड़ित हो गए थे, वहीं नसीम शाह की कमी टीम को पहले से ही खल रही है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम का एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर चला गया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उपकप्तान शादाब खान थे। उन्होंने बल्ले से 43 रनों का अहम योगदान दिया था। गेंदबाजी में टीम को उनकी जरूरत थी लेकिन फिलहाल उनकी चोट से टीम की टेंशन बढ़ गई हैं।
पहली बार वर्ल्ड कप इतिहास में हुआ ऐसा
चेन्नई की पिच पर टीम को स्पिनर्स की जरूरत पड़ सकती थी। टीम ने अफ्रीका को 271 का लक्ष्य दिया है जो प्रोटियास के करेंट फॉर्म को देखते हुए काफी नहीं लग रहा है। फिलहाल इस मैच में कुछ ऐसा भी हो गया जो इससे पहले वर्ल्ड कप इतिहास में नहीं हुआ था। शादाब खान के फील्डिंग के दौरान जो चोट लगी उससे उनके सिर पर धमक लगी। इसके कारण कनकशन सब्सटीट्यूट को बुलाया गया। पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में यह सबस्टीट्यूट आया और उसामा मीर को शादाब की जगह फील्ड पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें:- भारत की दुआएं पाकिस्तान के साथ! साउथ अफ्रीका को मिला जीत के लिए 271 का लक्ष्य
शादाब को कैसे लगी चोट?
शादाब खान के यह चोट साउथ अफ्रीका की पारी की दूसरी गेंद पर लगी। वह क्लोज इन फील्डर थे और 30 गज के घेरे के अंदर मौजूद थे। उन्होंने एक गेंद को डाइव मारते हुए रोका और कंधे व सिर के बल तेजी से मैदान पर गिर गए। इसके बाद डॉक्टर मैदान पर आए, स्ट्रेचर भी लाया गया। उनकी चोट गंभीर दिखी और गर्दन में समस्या नजर आई। वह तुरंत डॉक्टरों के साथ मैदान से बाहर चले गए।
यह भी पढ़ें:- रियान पराग ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ठोक दिया लगातार छठा पचासा
पाकिस्तान के लिए आज पहले से ही हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को लाकर एक बदलाव किया गया है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 270 रन बनाए और पूरी टीम सिमट गई। साउथ अफ्रीका अगर यह मैच जीती तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी। पाकिस्तान की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है। अगर यहां पाकिस्तान हारी तो सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।