PAK vs NZ: पाकिस्तान के युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद एक बार फिर बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी कराची टेस्ट के दूसरे दिन सेट बल्लेबाज Tom Blundell को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिस गेंद पर यह बैटर आउट है, वो गिरकर नीची रही और सीधा स्टंप में घुस गई। टॉम Blundell ने 51 रनों का योगदान दिया।
अबरार अहमद की नीचे रहने वाली गेंद पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज Tom Blundell अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद को बिल्कुल भी उछाल नहीं मिला। आउट होने के बाद बल्लेबाज बेहद निराश दिखा।
औरपढ़िए -12 साल बाद वापसी करने वाले 31 साल के गेंदबाज ने मचाई तबाही…पहले ओवर में ली हैट्रिक…चटका डाले 6 विकेट
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट स्कोरकार्ड
अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 375 रन बना लिए हैं। 113 ओवर का खेल हो गया है और 9 विकेट गिर चुके हैं। आखिरी जोड़ी एजाज पटेल और मैट हैनरी के रूप में क्रीज पर है। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 3, नसीम शाह ने 3 और आगा सलमान ने 3 विकेट झटके हैं।