नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच कराची में शनिवार से तीसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। इस टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने इतिहास रच दिया। 18 साल के रेहान इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने। उन्होंने ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। रेहान के लिए डेब्यू टेस्ट की शुरुआत शानदार रही। उन्होंने पहली ईनिंग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और पाकिस्तान के दो गेंदबाजों को फंसाकर चलता कर दिया। रेहान ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू विकेट सऊद शकील को शिकार बनाकर लिया।
हावी हो रहे थे रेहान अहमद
42वें ओवर में रेहान सऊद पर लगातार हावी हो रहे थे। रेहान की गेंद को टर्न मिल रहा था ऐसे में उन्होंने पांचवीं गेंद पर सऊद को बीट कर दिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने अगली गेंद डाली सऊद ने पैर आगे निकाला और इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पैड पर टकराकर उछल गई।
औरपढ़िए -PAK vs ENG: बेखौफ…मोहम्मद वसीम ने ठोक डाला इकलौता छक्का, देखें वीडियो
ओली पोप ने लपका हैरतअंगेज कैच
बॉल को उछलता देख सिली पॉइंट की ओर खड़े फील्डर ओली पोप ने दौड़ लगा दी। इधर बॉल हवा में थी, उधर पोप ने छलांग लगा दी और जैसे ही बॉल नीचे आई उन्होंने जमीन में लोटकर ऐसा शानदार कैच पकड़ा कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। पोप की टाइमिंग इतनी शानदार थी कि वे एक पल के लिए भी चूकते तो कैच ड्रॉप हो सकता था, लेकिन उन्होंने शानदार कैच लेकर शकील को पवेलियन रवाना कर दिया।
औरपढ़िए - IND vs BAN: कुलदीप यादव ने झटके 8 विकेट, भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से दी मात
23 रन बनाकर आउट हुए सऊद
सऊद 23 रन बनाकर आउट हुए। रेहान ने इसके बाद अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। उन्होंने 22 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे फहीम अशरफ को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन दिखा दिया। रेहान ने पहली ईनिंग में 22 ओवर डाल 89 रन दिए और दो विकेट चटकाए। जैक लीच ने 31 ओवर में 140 रन देकर 4 विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 79 ओवर खेलकर 304 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 7 रन पर एक विकेट खो चुका है।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें