PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 9 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी 1 दिन बाकी है। एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस प्लेइंग 11 के जरिए टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
मार्क वुड की वापसी हुई
पहले मुकाबले से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है। वुड को ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के स्थान पर प्लेइंग 11 में जगह मिली है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था, वह पहले ही मुकाबले में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।
औरपढ़िए - Lanka Premier League: कैच लेते वक्त टूट गए इस खिलाड़ी के दांत…मुंह से निकलने लगा खून
इंग्लैंड लौट चुके हैं लियाम लिविंगस्टोन
आपको बात दें कि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। उस मैच में लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी की थी और नाबाद 7 रन बनाये थे, लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं।
औरपढ़िए -IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, ये दिग्गज करेगा कप्तानी
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, विल जैक्स, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें