TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे तूफानी गेंदबाज का धमाका, हैट्रिक झटक रच डाला इतिहास

Ottneil Baartman Hat-Trick: IPL में खेलने का हर एक खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन सभी के लिए ये पूरा होना संभव नहीं होता. IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे एक तेज गेंदबाज ने कमाल कर दिया. उन्होंने SA20 इतिहास की दूसरी हैट्रिक अपने नाम की. उन्होंने अपने इस स्पेल के दौरान आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी आउट किया.

ओटनील बार्टमैन ने रचा इतिहास

Ottneil Baartman Hat-Trick: IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और हर कोई यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना नाम बनाना चाहता है. हालांकि, कई सारे खिलाड़ी हर साल धमाल मचाने के बाद अपना नाम ऑक्शन में डालते हैं लेकिन अनसोल्ड रह जाते हैं. हर IPL ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज ओटनील बार्टमैन की किस्मत खराब रही. दो बार 75 लाख रूपये की बेस प्राइज के साथ उन्होंने अपना नाम डाला लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अब SA20 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया.

SA20 में ओटनील बार्टमैन ने झटकी हैट्रिक

पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच 15 जनवरी 2026 को मैच हुआ. इस मुकाबले में प्रिटोरिया ने पहले बल्लेबाजी की और पार्ल के लिए ओटनील बार्टमैन ने धमाल मचाया. उन्होंने पारी के 19वें ओवर में कमाल किया. बार्टमैन ने पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए आंद्रे रसेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने दूसरी गेंद पर लिजार्ड विलियम्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. हैट्रिक बॉल पर लुंगी एनगिडी ने बार्टमैन को ही कैच थमा दिया. ओटनील ने इसी के साथ SA20 इतिहास की दूसरी हैट्रिक अपने नाम की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WPL 2026: 24 घंटे पहले रिटायर आउट, फिर मैदान पर आकर बल्ले से मचाया तहलका, हरलीन ने खत्म किया जीत का सूखा

---विज्ञापन---

मैच में झटके 5 विकेट

ओटनील बार्टमैन ने न सिर्फ प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक ली, बल्कि 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया. उन्होंने पहले ही कॉनर एस्टरहुइजेन और जॉर्डन कॉक्स को आउट कर दिया था. 19वें ओवर में उन्होंने हैट्रिक पूरी करते हुए 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया. बता दें कि पार्ल रॉयल्स के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में मात्र 16 रन दिए. इसी के दम पर कैपिटल्स बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और रॉयल्स ने 15.1 ओवर में ही 128 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया.

ओटनील बार्टमैन ने रच डाला इतिहास

ओटनील बार्टमैन के नाम SA20 इतिहास में 52 विकेट थे और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. 54 विकेट के साथ मार्को यानसेन टॉप पर थे. बार्टमैन ने 5 विकेट हॉल लेते ही मार्को को पछाड़ा और 57 विकेट के साथ नंबर 1 पर आ गए. नीचे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाजों की लिस्ट है:

खिलाड़ी टीम विकेट
ओटनील बार्टमैनसनराइजर्स ईस्टर्न केप/पार्ल रॉयल्स57
मार्को यानसेन सनराइजर्स ईस्टर्न केप54
कागिसो रबाडा MI केपटाउन 39

ये भी पढ़ें:- कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे IND vs NZ के तीसरे वनडे मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए सभी डिटेल्स


Topics:

---विज्ञापन---