Vaibhav Suryavanshi: इंडिया A और ओमान के बीच आज एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में मैच होने वाला है. वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 144 रन की धमाकेदार पारी खेली और पाकिस्तान शाहीन्स के विरुद्ध भी 45 रन बनाए. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाना है, तो ओमान को किसी भी हालत में हराना होगा. मैच से पहले ही वैभव सूर्यवंशी का खौफ ओमान के प्लेयर्स में नजर आ रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में ओमान के प्लेयर्स समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट ने 14 साल के इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.
सूर्यवंशी के लंबे-लंबे छक्के देखकर हैरान ओमान के खिलाड़ी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए खास इंटरव्यू में ओमान के खिलाड़ी समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट ने वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साह दिखाया. आर्यन ने कहा, 'हमने वैभव सूर्यवंशी को टीवी पर ही देखा है और अब हम उनके खिलाफ खेलेंगे. 14 साल के होने के बावजूद आप गेंद को इतनी दूर मार पा रहे हैं, जो एक खास टैलेंट है. हर कोई ऐसा नहीं कर पाता है और मैं भी उस उम्र में नहीं कर पाता. 14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के? वो काफी टैलेंटेड हैं. इसी वजह से मैं उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.'
---विज्ञापन---
समय श्रीवास्तव ने सूर्यवंशी के बारे में बात करते हुए कहा, 'उनसे मिलना खास मौका होगा. मैं क्रिकेट को लेकर उनका माइंडसेट जानना चाहता हूं. वो सिर्फ 14 साल के हैं और अभी ही क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा कर रहे हैं. मैं उनसे मिलना चाहूंगा. वो जिस तरह बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं, वो खास बात है. मैं उनसे बात करना पसंद करूंगा.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: खत्म हुआ नो हैंडशेक विवाद! भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर्स ने मिलाया हाथ, VIDEO वायरल
इंडिया A vs ओमान मैच कब शुरू होगा?
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में 18 नवंबर 2025 यानी आज इंडिया A और ओमान के बीच मैच होने वाला है. कतर की राजधानी दोहा में स्थित वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले का आयोजन होगा. रात 8 बजे ये मैच शुरू होगा और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर लाइव आएगा. हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री में इस मुकाबले का लुत्फ उठाया जा सकता है. फैंस सोनी लिव ऐप और फैनकोड पर भी मैच देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, मैच विनर की वापसी, कप्तान गिल की जगह मिलेगा मौका?