ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं हर मैच में विराट टीम के लिए रन बना रहे हैं और मुश्किल समय में टीम को बाहर निकालकर जीत दिला रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को एक बार फिर से विराट द्वारा शानदार पारी देखने को मिली। हालांकि, जब मैच के दौरान विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तब कुछ ऐसा हुआ कि, सोशल मीडिया पर विराट को स्वार्थी बताया जाने लगा। फिर मैच के बाद वो समर्थक ही विराट की तारीफ करने लगे जो उनको स्वार्थी बता रहे थे।
सूर्यकुमार के रन आउट पर हुई आलोचना
दरअसल जब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे तब रन लेते वक्त दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिससे सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट करके विराट कोहली को स्वार्थी बताया जाने लगा। हालांकि मैच खत्म होते-होते ये समर्थक की विराट की इस पारी की तारीफ करने लगे थे। इस मैच में विराट कोहली ने 95 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी। हालांकि वो अपने 49वें शतक से चूक गए।
कैसे आउट हुए सूर्यकुमार यादव
ये नजारा 34वें ओवर में देखने को मिला। तीन गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कवर की ओर एक रन चुराना चाहा। वे बॉल पर बल्ला घुमाकर तेजी से भागे लेकिन विराट कोहली गेंद की तरफ देख रहे थे इतने में सूर्यकुमार दौड़ पड़े और आधी पिच से आगे आ गए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: गलती किसकी? WC के पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव की पारी खराब, SKY-कोहली की गफलत से बिगड़ा रोमांच
जिसके बाद कोहली तो अपनी क्रिज में घुस गए और सूर्यकुमार वापिस भागे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और टॉम लेथम ने बिना देर किए स्टंप उखाड़ दिए। इस विराट और सूर्यकुमार दोनों ही काफी निराश दिखे। तो फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपना-अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया।