ODI WC Qualifiers 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए आयोजित किए जाने वाले क्वालिफायर्स में आज पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच का आोयजन जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम में किया जाना है। मैच की शुरुआत भारतीयसमयानुसार दोपहर 12:30 बजे से होगी।
जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत नेपाल पर बड़ी जीत के साथ की। क्रेग एर्विन की अगुवाई वाली टीम ने 5.5 ओवर शेष रहते 291 रन बना लिए और आठ विकेट हाथ में थे। वे गेंद के साथ ठीक थे लेकिन जिम्बाब्वे का शीर्ष क्रम दमरार चला और जीत की ओर ले गया।
और पढ़िए - रोमांचक मोड़ पर पहुंचा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच, आज ‘BazBall’ का होगा असली टेस्ट
नीदरलैंड्स के लिए यह टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। वनडे क्रिकेट में इस साल उसे एक जीत और चार हार मिली हैं। वार्म-अप खेलों में, वे श्रीलंका से तीन विकेट से हार गए, लेकिन कुछ गति प्राप्त करने के लिए आयरलैंड को हरा दिया।
ZIM vs NED Head to Head: कौन किसपर भारी?
वनडे प्रारूप में नीदरलैंड और जिम्बाब्वे 6 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से दोनों को 3-3 मैच में जीत मिली है।दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत मार्च 2023 में हरारे में हुई थी, जिसमें जिम्बाब्वे ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।उस मैच में जीत के लिए मिले 232 रनों के लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने 42वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।