NZ vs SA: टी20 वर्ल्ड कप के तहत दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच खेला गया है। इस अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए महज 99 रनों का टारगेट दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर महज 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया है।
अभीपढ़ें– AB de Villiers की तरह छक्का उड़ाना चाहते थे सूर्या, गेंदबाज ने चालाकी से फंसाया…फिर खूब हंसाया…देखें VIDEO
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 17.1 ओवर में 98 रन पर ही सिमट गई थी। मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए थे। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा शम्सी और पार्नेल के खाते में 2-2 विकेट गए।
आपको बता दें कि यह दोनों टीमें सुपर 12 स्टेज में अलग-अलग ग्रुप में हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के पास है, जबकि न्यूजीलैंड के कमान केन विलियमसन के हाथों में है। न्यूजीलैंड खिताब जीतने की रेस में प्रबल टीम मानी जा रही है, लेकिन आज इस मजबूत टीम को युवा साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में हरा दिया।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें