TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

NZ vs ENG T20I Series: 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, एक साथ 3 नए गेंदबाजों की हुई एंट्री

NZ vs ENG T20I Series: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड ने टी20 टीम में 3 नए गेंदबाजों की एंट्री कराई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में तीनों युवा गेंदबाज जॉन टर्नर, […]

New zealand vs england t20 series
NZ vs ENG T20I Series: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड ने टी20 टीम में 3 नए गेंदबाजों की एंट्री कराई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में तीनों युवा गेंदबाज जॉन टर्नर, जोश टंग और गस एसटिंसन अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम में रेहान, अहमद, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो की भी वापसी हुई है।

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में पहली बार मिला इन खिलाड़ियों को मौका

  1. जॉन टर्नर
  2. जोश टंग
  3. गस एटकिंसन

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- 20 अगस्त दूसरा टी20- 1 सितंबर तीसरा टी20- 3 सितंबर चौथा टी20- 5 सितंबर

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम इस प्रकार है

जोस बटलर (लंकाशायर - कप्तान) रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर) मोईन अली (वार्विकशायर) गस एटकिंसन (सरे) जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर) हैरी ब्रुक (यॉर्कशायर) सैम कुरेन (सरे) बेन डकेट (नॉटिंघमशायर) विल जैक्स (सरे) लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर) डेविड मालन (यॉर्कशायर) आदिल रशीद (यॉर्कशायर) जोश टंग (वॉस्टरशायर) जॉन टर्नर (हैम्पशायर) ल्यूक वुड (लंकाशायर) ये भी पढ़ें: NZ vs ENG ODI Series: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, 1 साल बाद टीम में लौटा धाकड़ बल्लेबाज


Topics:

---विज्ञापन---