World Cup 2023: टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 87 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच को जीती नीदरलैंड की टीम और हारी बांग्लादेश। पर झटका लगा है डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर खिसक गई। इतना ही नहीं नीदरलैंड की जीत से अब एक टीम का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना बिल्कुल तय हो गया है और वो है बांग्लादेश की टीम। वहीं इंग्लैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान को अन्य टीमों की हार का इंतजार करना होगा।
बांग्लादेश का बुरा हाल
हमेशा बड़े-बड़े उलटफेर करने और बड़ी टीमों को चौंकाने किए मशहूर बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट में बिल्कुल निराश कर गई। अभी तक टीम ने 6 में से पांच मुकाबले हारे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबला भी बांग्लादेश की टीम नहीं जीत सकी। टीम के नियमित कप्तान और स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी पिछले मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे। ऐसे में टीम के अंदर भी अस्थिरता नजर आ रही है। अब टीम के पास बस सम्मान बचाने का मौका है। उसे अपने बचे हुए तीन मुकाबले पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs ENG: लखनऊ में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब, पहली जीत का इंतजार! इंग्लैंड से रहना होगा सावधान
सेमीफाइनल से OUT
बांग्लादेश के लिए अब सेमीफाइनल की कोई भी उम्मीद बची हुई नहीं लग रही है। टीम यहां से अगर बचे हुए तीनों मैच गलती से जीत भी गई तो 8 अंक ही हो पाएंगे। सेमीफाइनल के लिए वैसे तो मैजिकल फिगर 12 अंक है। लेकिन अगर कहीं ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी पटरी से उतरी, श्रीलंका और अफगानिस्तान भी मैच हारी तो पांच मैच जीतने वाली टीमों की उम्मीद बन सकती है। लेकिन बांग्लादेश अब पांच जीत तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम के लिए एक और मुसीबत, अब ICC ने सुना दी सजा
पॉइंट्स टेबल का हाल
अगर पॉइंट्स टेबल के हाल की बात करें तो इस जीत के साथ नीदरलैंड की टीम 10वें से 8वें स्थान पर 4 अंकों के साथ आ गई है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सबसे बुरा हाल है और वो 10वें स्थान पर लुढ़क गई। वहीं यह मैच हारने वाली बांग्लादेश की टीम 9वें स्थान पर रही है। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान से जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका टेबल टॉपर बनी थी। भारत दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे, श्रीलंका पांचवें, पाकिस्तान छठे और अफगानिस्तान सातवें स्थान पर है।