TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs AFG: ‘कोहली, कोहली…’, नवीन उल हक के फील्ड पर आते ही फैंस ने की नारेबाजी, Watch Video

IND vs AFG: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में हो रहे मैच के दौरान अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। इस दौरान नवीन उल हक के बल्लेबाजी करने आते ही फैंस कोहली-कोहली चिल्लाने लगे।

फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे।
Crowd Chanting Kohli-Kohli: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान फैंस उस वक्त का इंतजार कर रहे थे, जब नवीन उल हक बैटिंग के लिए आएंगे। फैंस को आखिरकार इंतजार कर फल मिला। अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरने के बाद राशिद खान आउट हो गए और नवीन उल हक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। तभी पूरा स्टेडियम कोहली... कोहली.. के नारे से गूंज उठा।

फैंस को था नवीन उल हक का इंतजार

जब नवीन उल हक ड्रेसिंग रूम में ही पैड पहन कप बैठे थे, फैंस समझ गए कि इस बार विकेट गिरती है, तो बल्लेबाजी के लिए नवीन उल हक आएंगे। तभी से फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरु कर दिए थे। तभी राशिद खान आउट हुए और नवीन उल हक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। इसके साथ ही फैंस ने जोरों-शोरों के साथ कोहली-कोहली करना शुरू कर दिया। पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली कर रहा था। इस दौरान कैमरा मैन ने भी कैमरे का रुख कोहली और नवीन उल हक की ओर कर रखा था। कैमरे का एक मुख कोहली की ओर और दूसरा नवीन उल हक की तरफ कर दिया था, इसे देख फैंस और अधिक चिल्लाने लगे। ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: ‘कोहली, कोहली…’, नवीन उल हक के फील्ड पर आते ही फैंस ने की नारेबाजी, Watch Video

 कोहली के घर दिल्ली में खेला जा रहा मुकाबला

विश्व कप 2023 का दसवां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी है। अफगानिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर से चेज करने वाली है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि यहां कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई को लेकर फैंस कुछ रिएक्शन देने वाले हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---