TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Watch Video: जाग जा Naseem…पहला ओवर तू ही करेगा… पाकिस्तान के नन्हे फैंस ने ‘3 Ediot’ अंदाज में स्टार बॉलर को किया मिस

World Cup 2023: नसीम शाह के टीम में नहीं होने का गम पाकिस्तानी फैंस को सता रही है। इस गम में पाकिस्तान के नन्हें फैंस ने नसीम शाह को राजू रस्तोगी बना दिया।

नसीम शाह।
World Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह विश्व टीम के हिस्सा नहीं हैं। एशिया कप के दौरान वह चोटिल हो गए थे, इस कारण से उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। नसीम पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। उनके विश्व कप टीम में शामिल नहीं होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी थोड़ी ढीली पड़ गई है। पाकिस्तानी फैंस को नसीम शाह के टीम में नहीं होने से गहरा चोट पहुंचा है। इस कड़ी में नसीम शाह को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 3 पाकिस्तानी नन्हे फैंस 3 इडियट स्टाइल में नसीम शाह की जुदाई का गम मना रहे हैं।

किस बात पर हॉस्पिटल बेड से उठ पड़े नसीम

इस वीडियो में 3 इडियट के उस सीन को फिल्माया गया है, जब राजू रस्तोगी खुदकुशी करने का प्रयास करते हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते हैं। वीडियो में एक बच्चा राजू रस्तोगी की जगह नसीम शाह का कैरेक्टर प्ले करता है। एक नन्हा फैन बेड पर लेटा होता है, जबकि दो अन्य फैन जो कि रैंचो और फरहना का रोल प्ले करते हैं, वे दोनों नसीम को उठाने की कोशिश करते हैं। रैंचो का रोल कर रहा बच्चा बोलता है, बाबर ने कहा पहली ओवर गेंदबाजी शाहीन को नहीं तुम्हें सौंपेगा। यह सुनते ही नसीम उठ जाते हैं और गेंदबाजी का प्रैक्टिस करने लगते हैं। ये भी पढ़ें:- Anil Kumble Birthday: पूर्व स्पिनर का World Cup में अनूठा है योगदान, रिकॉर्ड जान सजदे में झुकेगा सिर

फैंस ने लिए चटकारे

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। क्रिकेट फैन वीडियो को देखकर जमकर आनंद ले रहे हैं। कई लोग बच्चों की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। यह वीडियो सचमुच काफी मजेदार है। यह वीडियो पाकिस्तान के चैनल 'Out Of Context Cricket' पर पोस्ट किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---