Mustafizur Rahman to Join PSL: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से निकाल दिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव को देखते हुए BCCI ने KKR को अपने स्क्वाड से रहमान को बाहर करने के निर्देश दिए थे. KKR ने तुरंत एक्शन लेते हुए बांग्लादेशी गेंदबाज को स्क्वाड से बाहर कर दिया. इसी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इसी बीच रहमान ने बड़ा कदम उठाया है. वो IPL से निकाले जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग खेलते हुए नजर आएंगे. आधिकारिक रूप से रहमान को PSL से जुड़ने का ऐलान हो गया है.
PSL खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान
पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बल्लेबाजों को सतर्क रहने की सलाह दी और बताया कि रहमान PSL का अगला सीजन खेलेंगे. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बल्लेबाजों को संभलकर रहना होगा. नए एरा में फिज की एंट्री होने वाली है. मुस्तफिजुर रहमान PSL 11 का हिस्सा बनने वाले हैं.' पाकिस्तान सुपर लीग का ऑक्शन होना है और इसमें रहमान का नाम भी होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी की बादशाहत खत्म, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम हुआ नंबर 1 का ताज
---विज्ञापन---
कौड़ियों के भाव लगेगी बोली!
IPL 2026 ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान पर करोड़ों की बोली लगी थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 9.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. पाकिस्तान सुपर लीग IPL के मुकाबले बहुत छोटा टूर्नामेंट है और वहां प्लेयर्स को कम पैसे मिलते हैं. PSL को दुनिया की सबसे गरीब क्रिकेट लीग कहना गलत नहीं होगा. ऐसे में अब रहमान पर ऑक्शन में कौड़ियों के भाव बोली लगेगी और IPL से उन्हें जितना फायदा होता, IPL में उन्हें इसका 10-15% फायदा ही मिलेगा.
बांग्लादेश में IPL हुआ बैन
मुस्तफिजुर रहमान को निकाले जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बौखलाया हुआ है. हाल ही में बांग्लादेश सरकार ने ऐलान किया कि IPL का प्रसारण अगले आदेश तक बांग्लादेश से बैन रहेगा. खैर, BCCI और IPL को इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होने वाला है. ऐसे में बांग्लादेश सरकार का IPL को अपने देश से सस्पेंड करना BCCI की टेंशन नहीं बढ़ा रहा होगा.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup विवाद पर खुलकर बोला बांग्लादेश, BCCI नहीं, सीधा ICC से होगी मीटिंग!