MS Dhoni: 5 बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर के अंत की ओर बढ़ रहे हैं. आईपीएल 2026 में धोनी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसके बाद अब एक बार फिर से उनके संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज रवींद्र जडेजा की ट्रेड की खबरों के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा हिंट दिया है. आईपीएल में कोचिंग कर चुके इस खिलाड़ी ने जडेजा की ट्रेड पर भी बड़ा बयान दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी कब लेंगे आईपीएल से संन्यास?
44 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर को लेकर बड़ा बयान देते हुए मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर सैमसन के सीएसके में शामिल होने की संभावना है, तो बहुत सारे कॉल आएंगे. संजू ने जरूर फोन किया होगा. पर्दे के पीछे, बहुत सारे फोन कॉल्स हुए हैं.संजू ने सीएसके से, शायद धोनी से भी कहा होगा, 'भाई क्या लगता है.' देखिए, धोनी टीम चलाते हैं, और अगर सीएसके इस बार संजू को चाहता है, तो वह भविष्य के कप्तान भी हैं. इसका मतलब यह भी है कि यह धोनी का आखिरी साल है. वे संजू को क्यों चाहेंगे? जडेजा उनके लिए लंबे समय से (2012 से) खेल रहे हैं.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ‘जडेजा को हर हाल में टीम में होना होगा…’, सुरेश रैना ने ऑक्शन से पहले सीएसके को दे डाली चेतावनी
---विज्ञापन---
रवींद्र जडेजा को लेकर भी बोले मोहम्मद कैफ
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का मानना है कि धोनी जडेजा का बलिदान दे सकते हैं. जडेजा के ट्रेड की खबरों पर कैफ ने कहा, ‘धोनी के लिए टीम को जिताना सबसे बड़ा गोल है. अगर वह दोबारा खेलने आ रहे हैं, तो वह सोच रहे होंगे कि CSK पिछले साल स्टैंडिंग में 10वें नंबर पर रही थी. वह गर्व करने वाले इंसान हैं इसलिए, उनका सबसे बड़ा गोल टीम को एक और ट्रॉफी जिताना होगा. कोई टीम एक खिलाड़ी के दम पर ट्रॉफी नहीं जीत सकती. अगर टीम की भलाई के लिए जडेजा को कुर्बान करना पड़ा तो धोनी ऐसा करेंगे.’
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन की हुई विदाई, तो कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का अगला कप्तान? रेस में सबसे आगे ये 2 नाम