TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सनसनीखेज खुलासा: 2011 के विश्व कप में खुद MS Dhoni ने रोहित शर्मा को किया था बाहर, राजा वेंकट ने खोला राज

MS Dhoni dropped Rohit Sharma: पूर्व भारतीय सेलेक्टर राजा वेंकट ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से जुड़े एक राज से पर्दा उठा दिया है। 2011 में खेले गए विश्व कप के बारे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए राजा वेंकट ने दावा किया कि 2011 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा स्क्वाड के प्लान […]

MS Dhoni dropped Rohit Sharma
MS Dhoni dropped Rohit Sharma: पूर्व भारतीय सेलेक्टर राजा वेंकट ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से जुड़े एक राज से पर्दा उठा दिया है। 2011 में खेले गए विश्व कप के बारे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए राजा वेंकट ने दावा किया कि 2011 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा स्क्वाड के प्लान का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी उनकी जगह पीयूष चावला को चुनना चाहते थे।

रोहित शर्मा की जगह पीयूष चावला को चाहते थे धोनी

राजा वेंकट ने ये भी कहा कि रोहित को टीम में लेने के लिए हेड कोच गैरी कर्स्टन भी रेडी थे, लेकिन जब धोनी ने उनके सामने अपनी मांग रखी तो कोच ने भी धोनी का समर्थन कर दिया। इस तरह रोहित शर्मा 2011 के विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे। जब रोहित को वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी तो सभी हैरान थे, क्योंकि विश्व कप से पहले रोहित वनडे टीम का हिस्सा थे और बढ़िया प्रदर्शन भी कर रहे थे। ये भी पढ़ें: AFG vs PAK: हारिस रऊफ की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, 5 बल्लेबाज शून्य पर निपटे, 4 नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

टीम सिलेक्शन के दौरान क्या हुई थी बातचीत

राज वेंकट ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में 2011 के विश्व कप में रोहित शर्मा के नहीं चुने जाने की पूरी बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब पैनल टीम चुनने के लिए बैठा तो 1 से लेकर 14 तक सभी खिलाड़ियों को स्वीकार कर लिया गया, 15वें प्लेयर के रूप में हमने रोहित शर्मा को शामिल करने का सुझाव दिया। हेड कोच गैरी कर्स्टन को लगा कि ये सबसे बढ़िया चुनाव है, लेकिन इस बीच कप्तान एमएस ने बदलाव की मांग कर दी थी। वह रोहित की जगह 15 सदस्यीय स्क्वाड में पीयूष चावला को चाहते थे। धोनी की मांग पर कोच पलट गए और धोनी का समर्थन तकर दिया।

हम निराश थे

राज वेंकट ने विश्व कप 2011 में रोहित के नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमें उनसे बात करने का मौका नहीं मिला, लेकिन हम निराश थे कि हम रोहित को चुन नहीं सके। यही वजह थी कि 15 में एक बदलाव करना पड़ा था।

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान हैं। वह सफल ओपनर में से एक हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। टीम इंडिया के लिए वह 244 वनडे मैचों में 48.69 की औसत से 9837 रन बना चुके हैं। रोहित के बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं।  


Topics: