Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी के रण में उतरते ही मोहम्मद शमी छा गए हैं. पहले राउंड में बेहतरीन बॉलिंग करने के बाद दूसरे राउंड में भी लाला अपनी आग उगलती हुई गेंदों से कहर बरपा रहे हैं. शमी अब तक 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उन्होंने सिलेक्टर्स को अपनी घातक गेंदबाजी से जोरदार मैसेज भी दे डाला है. हालांकि, बॉलिंग के साथ-साथ शमी बंगाल और गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में कुछ ऐसा कर गए, जिसके लिए भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ हर तरफ हो रही है.
शमी ने जीता दिल
दरअसल, मैच के बाद शमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में शमी गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल को गले लगाते हुए शानदार पारी के लिए शाबाशी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. शमी का यह अंदाज फैन्स को सोशल मीडिया पर खूब पसंद आया. उर्विल ने दूसरी पारी में गुजरात की ओर से अकेले लड़ाई लड़ी और शतकीय पारी खेली.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कैनबरा टी20 से पहले कप्तान सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस आई, टीम से जुड़ी 5 दमदार बातें बताई
---विज्ञापन---
उर्विल ने 124 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 109 रन ठोके, जिसमें 16 चौके भी शामिल रहे. दूसरी पारी में गुजरात की पूरी टीम 185 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जिसमें से 109 रन तो उर्विल के बल्ले से ही आए. यानी बाकी बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 76 रन जोड़े.
कहर बनकर टूटे शमी
बंगाल को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाने में शमी का रोल बेहद अहम रहा. उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. हालांकि, भारतीय फास्ट बॉलर खासतौर पर दूसरी इनिंग में गजब की लय में दिखाई दिया. शमी ने दूसरी पारी में गुजरात के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
10 ओवर के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 38 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले. शमी की घातक गेंदबाजी के आगे गुजरात के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए. गेंदबाजों के धांसू प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने गुजरात को 141 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.