IND vs AUS: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करते हुए इतिहास रच दिया। शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं। शमी इस विकेट के साथ खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
कपिल-जहीर के क्लब में शामिल हुए शमी
मोहम्मद शमी 400 विकेट लेते ही अनिल कुंबले, जहीर खान, कपिल देव, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। जो उनकी खास उपलब्धि हैं। क्योंकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के पास हैं। लेकिन अब शमी ने अपना नाम इन दिग्गजों की लिस्ट में जुड़वा लिया है।
और पढ़िए – ये है असली मजा…अश्विन अन्ना ने उंगली घुमाकर लाबुशेन को क्या बताया, देखें Video
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें कि मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 56वें गेंदबाज भी बने हैं। मोहम्मद शमी आज सुबह से ही शानदार लय में नजर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने केवल 4 गेंदे ही खेली थी, लेकिन मोहम्मद शमी की अंदर आती गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में वॉर्नर पूरी तरह से चूक गए और अपने स्टंप उड़वा बैठे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें