Mohammad Shami Trolls South Africa: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजों के बाद एक बार फिर से गेंदबाजों ने कमाल किया। मोहम्मद शमी ने पिछले चार मैच खेले और टूर्नामेंट के चौथे टॉप विकेट टेकर बन गए। वह 4 मैचों में 16 विकेट लेकर ही भारत के लीडिंग विकेट टेकर भी बन गए हैं। इस मैच के बाद भारतीय पेसर ने साउथ अफ्रीका की टीम के जमकर मजे ले लिए।
'हर बार 400 पार करने वालों का हाल...'
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच से पहले लगातार कई मैचों में 350 या कुछ मैचों में 400 रनों का आंकड़ा भी छुआ था। पर भारत के गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ अफ्रीकी बल्लेबाजों की पोल खुल गई। भारतीय गेंदबाजों ने 327 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 83 रन पर ही ढेर कर दिया। भारत के लिए इस मैच में रवींद्र जडेजा ने पांच, कुलदीप यादव ने दो और मोहम्मद शमी ने भी दो विकेट झटके। इस मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने विरोधी टीम के मजे लिए और चुटकी ली।
यह भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी ने किया कमाल, वर्ल्ड कप में 4 मैच खेलकर ही बन गए भारत के नंबर 1 गेंदबाज
शमी ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्टूडियो में मौजूद मोहम्मद शमी के सवाल का शानदार जवाब दिया। कैफ ने पूछा कि, सबको ठिकाने लगा दिया आपने अब कौन सी नई टीम लेकर आएं। इस पर उन्होंने कहा कि,'हर बार 400 पार करने वालों का हाल देखा।' इसके बाद फील्ड पर शमी के साथ मौजूद इरफान पठान ने भी शमी से एक सवाल पूछा जिसका उन्होंने बेहतरीन जवाब दिया। इरफान बोले कि नंबर आठ पर बैटिंग करके कैसा लग रहा है। शमी बोले कि,'कैसा क्या लग रहा मतलब लॉर्ड्स में 50 बनाकर आया हूं।'
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए हैं ये 3 समीकरण, पढ़ें पूरा गणित!
भारत के टॉप विकेट टेकर (वर्ल्ड कप में)
मोहम्मद शमी पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर 45 विकेटों के साथ भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए थे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के नाम था। दोनों ने 44-44 विकेट लिए थे। अब शमी सबसे आगे हैं और अभी भी वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके नाम 15 मैचों में 47 विकेट दर्ज हो चुके हैं।