TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

MI vs RCB: WPL 2026 के ओपनिंग मैच से पहले कैसा है मौसम का हाल? मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा मुकाबला

MI vs RCB Weather Forecast: मुंबई और आरसबी के बीच वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ओपनिंग मैच का इंतजार हर भारतीय फैंस कर रहे हैं, ऐसे में ये जानना जरूरी है कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के आसपास मौसम का मिजाज कैसा है, क्या बारिश की कोई संभावना है या नहीं?

WPL 2026 Opening Match Weather Forecast: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हाई-प्रोफाइल मुकाबले से होगी. ओपनिंग मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा. डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर, मुंबई इंडियंस हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही हैं, और 2025 का खिताब जीतने के बाद अपनी मजबूत फार्म जारी रखने का टारगेट रखती हैं. वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी में बैंगलोर टीम भी उतनी ही एक्साइटेड रहेंगी, जिन्होंने 2024 में ट्रॉफी जीती थी और मौजूदा चैंपियन के खिलाफ जीत से शुरुआत करना चाहती है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों में अनुभवी सितारों और टैलेंटेड यंग प्लेयर्स का परफेक्ट बैलेंस है, जिससे इस सीजन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. ऐतिहासिक रूप से, मुंबई का थोड़ा बढ़त है, जिन्होंने हेड टू हेड 7 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी ने 3 जीत हासिल की हैं.

---विज्ञापन---

पिच और वेदर रिपोर्ट

वेदर कंडीशन नॉर्मल रहने की उम्मीद है, आसमान साफ दिख रहा है, टेम्प्रेचर भी मॉडरेट महसूस हो रहा, और बारिश का खतरा कम है. दूसरी पारी में ओस होने की संभावना है, जो चेज करने वाली टीमों के फेवर में हो सकती है. पिच पारंपरिक तौर बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है, पहली पारी के स्कोर आमतौर पर 150–160 के आस-पास रहता हैं.

---विज्ञापन---

मुंबई टीम की संभावित प्लेइंग 11

हेली मैथ्यूज, नताली साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, साइका इश्काक़, सजीवन सजाना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार

बैंगलोर टीम की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), नादिन डी क्लार्क, श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, जॉर्जिया वोल, लॉरेन बेल, गौतमी नाइक, लिन्से स्मिथ.

यह भी पढ़ें- शुरू होने से पहले खत्म हो गया इस इंडियन विकेटकीपर का WPL 2026 सीजन, चोट ने फेरा उम्मीदों पर पानी

कब और कहां देखें मैच?

मुंबई और आरसीबी के बीच वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 का ओपनिंग मैच का टॉस, 9 जनवरी को शाम 7 बजे होगा, मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आप ये मुकाबला को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि जियोहॉटस्टार लाइव स्ट्रीमिंग कवरेज होगा. हालांकि 6:45 के आसपान ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें सिंगर हनी सिंह और एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.


Topics:

---विज्ञापन---