Mitchell Starc Made History: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में अब तक तीन विकेट झटके हैं और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. वो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बन गए हैं. 2008 में वसीम अकरम रिटायर हुए थे. इसके बाद से उनके नाम ही ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है और अब 22 साल बाद मिचेल स्टार्क उनसे आगे निकल गए हैं. स्टार्क के नाम टेस्ट में 415 विकेट हो चुके हैं.
मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास
स्टार्क ने दूसरे एशेज टेस्ट में गेंदबाजी का जादू बिखेरा. उन्होंने बेन डकेट और ओली पॉप को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रुक को भी आउट किया. खबर लिखे जाने तक उन्होंने तीन विकेट झटके हैं और वो वसीम अकरम से आगे निकल गए हैं. वो टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बन चुके हैं.
---विज्ञापन---
वसीम अकरम के नाम 414 विकेट थे और 2008 में वो रिटायर थे. मिचेल जॉनसन, जहीर खान और ट्रेंट बोल्ट जैसे शानदार लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अकरम के रिकॉर्ड के करीब नहीं आ पाए. हालांकि, मिचेल स्टार्क ने 22 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वो 415 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल ने क्यों किया रिटायरमेंट का ऐलान? खुद बताया असली कारण
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज
| रैंक | गेंदबाज | मैच | विकेट |
| 1 | मिचेल स्टार्क | 101 | 415 |
| 2 | वसीम अकरम | 104 | 414 |
| 3 | चमिंदा वास | 111 | 355 |
| 4 | ट्रेंट बोल्ट | 78 | 317 |
| 5 | मिचेल जॉनसन | 73 | 313 |
मिचेल स्टार्क का एशेज 2025-26 में प्रदर्शन
एशेज 2025-26 में मिचेल स्टार्क ने गेंद से कमाल किया है. अब तक दो मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. वो 11.46 की औसत से गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने एक 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है. 5 मैचों की एशेज सीरीज है और ऐसे में स्टार्क 35-40 विकेट झटक लेते हैं, तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- क्या रोहित-विराट ने नहीं किया साउथ अफ्रीकी कोच से Handshake? सामने आई वायरल VIDEO की सच्चाई