TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

11 चौके, 5 सिक्स… T20 WC 2026 से पहले मिचेल मार्श ने मचाया बल्ले से कोहराम, ठोका तूफानी शतक

Mitchell Marsh Century: मिचेल मार्श का बल्ला बिग बैश लीग में जमकर बोला है. होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जमाया. मार्श ने 11 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स लगाए.

Mitchell Marsh scored Century in Big Bash League

Mitchell Marsh Century: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मिचेल मार्श गजब की फॉर्म में लौट चुके हैं. बिग बैश लीग में मार्श ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी है. पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलते हुए मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 55 गेंदों में शतक जमाया.

175 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कंगारू कप्तान ने 11 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए. मार्श की विस्फोटक पारी के दम पर पर्थ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 229 रन लगाने में सफल रही.

---विज्ञापन---

मार्श का तूफानी शतक

होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले पर्थ स्कॉचर्स को बललेबाजी करने का न्योता दिया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही फिन एलेन सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने. वहीं, कूपर कोनोली भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, मार्श ने एक छोर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी.

---विज्ञापन---

अर्धशतक पूरा करने के बाद मार्श और भी अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. मार्श को दूसरे छोर से आरोन हार्डी का भी अच्छा साथ मिला. मार्श ने 58 गेंदों में 102 रनों की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 5 बार गेंद को दर्शकों के बीच भी भेजा.

ये भी पढ़ें: सपने इतनी जल्दी सच नहीं होते…’ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज खान को है इस बात का अफसोस 

हार्डी का बल्ला भी जमकर गरजा और उन्होंने महज 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 94 रन ठोक डाले. हार्डी ने अपनी इस इनिंग के दौरान 218 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 5 सिक्स जमाए, जिसके दम पर पर्थ की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर

मिचेल मार्श का फॉर्म में लौटना ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत भरी खबर है. मार्श अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तानी के साथ-साथ मार्श पर बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.


Topics:

---विज्ञापन---