Marnus Labuschagne One Hand Catch: एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मार्नस लाबुशेन के शानदार कैच ने क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज विक्ट्री की ओर बढ़ रही मेजबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने एक हाथ से शानदार कैच लिया. उनकी चीते जैसी फुर्ती देखकर हर कोई हैरान रह गया
लाबुशेन का शानदार कैच
सेकंड स्लिप पर फील्डिंग करते हुए, मार्नस लाबुशेन अपनी बाईं ओर नीचे की तरफ कूदे और पूरी तरह से स्ट्रेच होकर, मैदान से कुछ सेंटीमीटर ऊपर से कैच लपककर इंग्लिश खिलाड़ी ओली पोप को आउट करने में अपना अहम रोल अदा किया. कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंदबाजी पर अपने शानदार कारनामे के बाद लाबुशेन जोरदार तरीके से जश्न मनाने लगे, जबकि उनके साथी खिलाड़ी उनके पास आने की कोशिश कर रहे थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के तूफानी छक्के से कैमरामैन को लगी चोट, फिर ऑलराउंडर ने दिखाई दरियादिली, इमोशनल हुआ माहौल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
---विज्ञापन---
मार्नस लाबुशेन के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं और इस कंगारू खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे. स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर्स के चेहरे पर हैरानी और तारीफ के एक्सप्रेशन देखे गए.
यह भी पढ़ें- Year Ender: 2025 में इन भारतीय क्रिकेटर्स का रहा ICC रैंकिंग में दबदबा, 2 नाम तो उड़ा देंगे होश
एशेज जीत की दहलीज पर कंगारू
ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड टेस्ट जीतने की कगार पर नजर आ रही है. इंग्लैंड को उनकी दूसरी पारी में जीत के लिए 435 रन का टारगेट मिला है, लेकिन अब तक मेहमान टीम 207 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है. अभी भी अंग्रेजों को जीतने के लिए आखिरी दिन 228 रनों की जरूरत हैं. वहीं कंगारुओं को फतह हासिल करने के लिए महज 4 विकेट की जरूरत है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ये मैच और मौजूदा एशेज सीरीज जीत जाएगी.