TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

फाइनल में हार के बाद कुलदीप यादव के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, गेट पर मुस्तैद दिखे पुलिसकर्मी

Kuldeep Yadav Kanpur House Police Security: रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मी कानपुर की डिफेंस कॉलोनी में कुलदीप यादव के घर के बाहर गश्त कर रहे हैं।

Kuldeep Yadav Kanpur house Security Increased After Team India Loss World Cup 2023 Final
Kuldeep Yadav Kanpur House Security: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की करारी हार के बाद कुछ खिलाड़ियों के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मी कानपुर की डिफेंस कॉलोनी में स्पिनर कुलदीप यादव के घर के बाहर गश्त कर रहे हैं। स्थानीय समाचार चैनल की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में दो पुलिसकर्मियों को कुलदीप के घर के बाहर तैनात देखा जा सकता है। गेट के बाहर दो पुलिसकर्मी मुस्तैदी से खड़े हैं।

पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

हालांकि किसी भी क्रिकेटर के घर के बाहर किसी अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभवतया फैंस की नाराजगी को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने एहतियातन कदम उठाया है। बता दें कि पीएम मोदी ने हार के बाद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। वह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गए। जहां उन्होंने कई खिलाड़ियों को गले लगाकर प्रोत्साहित किया। मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी इस दौरान भावुक नजर आए। पीएम मोदी के साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को 'चैंपियन' कहते हुए उसका हौसला बढ़ाया है। गौतम गंभीर ने भी लगातार 10 मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा था कि वह पहले से ही चैंपियन है।

फाइनल में विकेट नहीं ले सके कुलदीप

कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात की जाए तो फाइनल में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 रन देकर बिना विकेट रहे। हालांकि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5.1 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले। कानपुर में जन्मे क्रिकेटर ने 11 मैचों में 28.27 की औसत से 15 विकेट हासिल किए। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी, भावुक होकर गले लग गए मोहम्मद शमी


Topics:

---विज्ञापन---