KKR Officially Released Mustafizur Rahman: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 से पहले मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का फैसला किया है. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा और अत्याचार के बाद फैंस ने IPL खेलने वाले एकमात्र बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर को रिलीज करने की मांग की थी. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में बताया था कि बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश दे दिए हैं. हर कोई कोलकाता नाइट राइडर्स के जवाब का इंतजार कर रहा था और अब उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर मुस्तफिजुर को टीम से निकाल दिया है.
KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज
KKR ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए ऐलान कर दिया कि उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स ये कन्फर्म करती है कि IPL को चलाने वाले BCCI ने उन्हें मुस्तफिजुर रहमान को आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले रिलीज करने के निर्देश दिए. बोर्ड ऑफ कंट्रोल ऑफ क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के आदेश के बाद बातचीत और प्रक्रिया पूरी होने के साथ रिलीज की प्रक्रिया हो चुकी है. BCCI कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL के नियमों के तहत एक रिप्लेसमेंट प्लेयर लेने की अनुमति देगी और बाकी जानकारी कुछ समय में आप तक पहुंच जाएगी.'
---विज्ञापन---
आप नीचे ऑफिशियल पोस्ट देख सकते हैं:
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से T20 World Cup खिताब छीनने के लिए ऑस्ट्रेलिया का मास्टरप्लान, बीच टूर्नामेंट में होगी ‘कप्तान’ की वापसी
KKR के पास रिप्लेसमेंट का मौका
IPL 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 रूपये की भारी रकम देकर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जगह दी थी. हालांकि, अब रहमान के रिलीज के बाद उनके पास रिप्लेसमेंट का विकल्प उपलब्ध है. स्पेंसर जॉनसन, झाय रिचर्डसन, ल्यूक वुड समेत कई सारे गेंदबाज हैं, जो मुस्तफिजुर की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ सकते हैं. KKR ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में वो स्क्वाड से जुड़ा अपडेट अपने फैंस को साझा करेंगे. देखना होगा कि किस प्लेयर को पर्पल जर्सी में खेलने का चांस मिलता है.
ये भी पढ़ें:- BCCI के ऑर्डर के बाद IPL 2026 से बाहर मुस्तफिजुर रहमान, 5 खिलाड़ी जिनकी KKR में हो सकती है ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री