Kieron Pollard Six: इंटरनेशनल लीग टी20 में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और एमआई अमीरात टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड पूरे रंग में नजर आ रहे हैं, पोलार्ड ने डेजर्ट वाइपर्स टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली, पोलार्ड इस मैच में इतनी पॉवर हिंटिंग कर रहे थे कि उनके दो छक्के तो स्टेडियम के बाहर सड़क पर गिरे।
इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 2 छक्के तो ऐसे लगाए जो शारजाह स्टेडियम से बाहर चले गए, गेंद जैसे ही बाउंड्री पर करके सड़क पर गिरी तो एक युवक गेंद को उठाकर भाग निकला। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोलार्ड ने 263.15 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए चार छक्के लगाए।
बता दें कि मैच में कीरोन पोलार्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में रनों का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 84 रनों पर ऑलआउट हो गई।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें