TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs SA: भारतीय खिलाड़ियों ने अफ्रीका में लिया जंगल सफारी का आनंद, दिलचस्प तस्वीरें आईं सामने

India vs South Africa, 1st Test 2023-24: टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अफ्रीका में जंगल सफारी का आनंद उठाया है। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

भारतीय टीम
IND vs SA, 1st Test 2023-24: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में परचम लहराने के बाद भारतीय टीम अब मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जंगल सफारी का आनंद लिया है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भी साझा की है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस सफारी का सबसे ज्यादा आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस खूबसूरत पल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में युवा बल्लेबाज के साथ-साथ अफ्रीकी जंगली जानवरों को देखा जा सकता है। यही नहीं कुछ वीडियो में जंगली जानवर शिकार करते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें- IND Vs SA, 1st Test 2023-24: सुनील गावस्कर ने चुनी बेहद तगड़ी टीम, प्लेइंग XI में दिखा दिग्गजों का जमावड़ा गिल इंडिया ए टूर का हिस्सा सरफराज खान ने भी कुछ दिलचस्प तस्वीरों को साझा किए हैं। 26 वर्षीय खान भी सफारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'अफ्रीका यू ब्यूटी।'

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।


Topics:

---विज्ञापन---