Jay Shah chairman of Asian Cricket Council:भारतीय क्रिकेट काउंसिल (बीसीसीआई) सचिव जय शाह तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बन गए हैं। 31 जनवरी को बाली में एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक आम बैठक हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने उनके नाम पर सर्वसम्मति से सहमति जताई। जिसके बाद अब एक बार फिर से जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। साल 2021 में पहली बार जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने थे।
2021 में बने थे पहली बार अध्यक्ष
साल 2021 में जय शाह बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने थे। उस वक्त एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद को संभालने वाले जय शाह सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने थे। उस वक्त जय शाह का उम्र 32 साल थी।
इससे पहले जानकारी सामने आ रही थी कि जय साह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चैयरमैन पद का चुनाव लड़ सकते हैं। आईसीसी चैयरमैन पद के लिए चुनाव साल 2024 नवंबर में होना है। जिसको लेकर ही चर्चाएं हो रही थी कि आईसीसी चैयरमैन पद के लिए जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
कोरोना वायरस के समय जब विश्व क्रिकेट कठिन दौर से गुज रहा था एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद की कमान जय शाह ने थामी थी। मौजूदा समय में जय शाह बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। जय शाह ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ भी काम किया है। फिलहाल वो मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली की कप्तानी में हैदराबाद टेस्ट नहीं हारता भारत, माइकल वॉन ने रोहित के लिए उगला जहरये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने MS Dhoni को दिया अपनी कप्तानी की सफलता का श्रेय, IPL में मिली सीख