ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, इस विश्व कप में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है यहां तक कि टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को भी हराया है।
लेकिन जैसी ही विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल जैसे मुकाबले की बात होती है तो यहां न्यूजीलैंड का पलड़ा टीम इंडिया पर थोड़ा भारी पड़ता दिखाई देता है। लेकिन इस बार भारतीय टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक काफी मजबूत दिखाई दे रही है जिसके चलते अब कीवी टीम की थोड़ी टेंशन भी बढ़ने लगी है। चलिए नजर डालते है कीवी टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के आकड़ों पर..
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉक आउट में हर बार मिली है शिकस्त, वर्ल्ड कप में इंडिया का आकंड़ा डाउन, भयावह हैं रिकॉर्ड
कीवी टीम के खिलाफ वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
1. मोहम्मद शमी
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी को टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में टीम से बाहर बैठना पड़ा था लेकिन बाद में उनको हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जिसके बाद शमी की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। अभी तक शमी टूर्नामेंट में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने दो बार 5-5 विकेट झटके है। वहीं न्यूजीलैं ड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शमी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो शमी ने कीवी टीम के खिलाफ 13 मैच खेलकर 30 विकेट अपने नाम किए है।
2. कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज है। कीवी टीम के खिलाफ कुलदीप ने 10 वनडे मैच खेलकर 19 विकेट अपने नाम किए है। विश्व कप 2023 में कुलदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक टूर्नामेंट में कुलदीप 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
3. जसप्रीत बुमराह
विश्व कप 2023 में जसप्रीत बुमराह काफी खतरनाक दिख रहे हैं। अभी तक टूर्नामेंट में बुमराह 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बुमराह काफी कीफायदी साबित होते है। अभी तक बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए है। ऐसे एक बार फिर से बुमराह कीवी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।