TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

फिलिस्तीनी झंडा हेलमेट में लगाकर खेलने उतरा स्टार खिलाड़ी, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने लिया एक्शन 

Jammu and Kashmir Champions League: जम्मू और कश्मीर में क्रिकेट लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण ही वहां पर टी20 लीग का क्रेज भी बढ़ रहा है. मौजूदा समय में भी वहां एक लीग खेला जा रहा है. जहां पर एक खिलाड़ी फिलिस्तीनी झंडा हेलमेट में लगाकर मैदान पर खेलता हुआ नजर आया. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

Jammu and Kashmir Champions League

Jammu and Kashmir Champions League: जम्मू और कश्मीर में एक टी20 लीग खेला जा रहा है. जिसका नाम जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग है. इस लीग में फुरकान भट एक मैच में हेलमेट में फिलिस्तीनी झंडा खेला. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद इसका जमकर विरोध शुरू हो गया. जिसके कारण ही अब जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पुलिस भी अब एक्शन में नजर आ रही है. 

हेलमेट में फिलिस्तीनी झंडा लगाकर खेले फुरकान भट 

जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग में फुरकान भट हेलमेट में फिलिस्तीनी झंडा लगाकर खेले. सोशल मीडिया पर जब तस्वीर वायरल हुआ विवाद खड़ा हो गया. जिसके कारण ही जम्मू ग्रामीण पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा लीग के आयोजक जाहिद भट और मुकाबले के लिए मैदान उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति से भी पुलिस पूछताछ होने वाली है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. ये मुकाबला जम्मू ट्रेलब्लेजर्स और JK11 के बीच खेला जा रहा था. जिसमें फुरकान JK11 टीम के लिए खेल रहे थे. हमास और इजरायल के बीच फिलहाल युद्ध विराम के महीनों बाद फिलिस्तीनियों के लिए राज्य की मांग के सपोर्ट में दुनिया भर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ये विवाद सामने आया है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

जे एंड के क्रिकेट एसोसिएशन का आया बयान 

इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने आईएएनएस को बताया कि इस लीग को उन्होंने मान्यता ही नहीं दी है. इस एसोसिएशन के सदस्य ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने इस मामले से संघ को अलग कर लिया. बीसीसीआई और जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन भी इस लीग को मान्यता नहीं देता है. इस लीग से पहले जम्मू और कश्मीर में इंडियन हेवन प्रीमियर लीग खेला गया था. ये लीग भी विवादों के बीच बीच में रूक गई थी.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला


Topics:

---विज्ञापन---