Ishan Kishan Shubman Gill: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स शुभमन गिल और ईशान किशन ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों बल्लेबाज ने मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली।
इंडीज में इंडिया की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
तीसरे वनडे में शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों पुराने रंग में नजर आए। गिल ने 92 गेंदों में 85 और किशन ने 64 गेंदों में 74 रनों की जोरदार पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की पार्टनरशिप की, जो वेस्टइंडीज में भारतीय टीम की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। गिल और किशन ने युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक के 135 रनों के पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ा है। युवराज और दिनेश ने 2009 में यह पार्टनरशिप की थी।
ये भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बिना सेंचुरी के कर दिया कमाल
ईशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ शानदार चौके और तीन जबरदस्त छक्के लगाए। वहीं शुभमन गिल भी इस मैच में अपनी पुरानी लय पकड़ते नजर आए। गिल ने 92 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 शानदार चौके लगाए।
वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की पांच सबसे बड़ी पार्टनरशिप