TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

10 मैच में 517 रन… फिर भी T20 वर्ल्ड कप 2026 से होंगे इग्नोर! टीम इंडिया से बाहर चल रहे चैंपियन कप्तान का शॉकिंग बयान

Ishan Kishan Not Expecting India Call-Up: ईशान किशन का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने SMAT में 10 मैचों में 517 रन बनाए. इसके बावजूद टीम इंडिया में उनकी जगह बन पाना बहुत ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है. टीम इंडिया से बाहर चलने पर ईशान किशन ने चुप्पी तोड़ी और ये भी बताया कि वो अभी वर्ल्ड कप में चुने जाने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.

ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान

Ishan Kishan Not Expecting India Call-Up: ईशान किशन के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी किसी सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने 10 मैचों में 517 रन बनाए और उनका औसत 50 से अधिक रहा. इतने तगड़े प्रदर्शन के बाद फैंस को लग रहा है कि फरवरी 2026 से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी. हालांकि, ईशान किशन को वर्ल्ड कप में चुने या इग्नोर किए जाने से कोई दिक्कत नहीं है. वो सिर्फ अपने प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं.

ईशान का SMAT जीतने के बाद शॉकिंग बयान

नवंबर 2023 के बाद से ईशान किशन टीम इंडिया के लिए नहीं चुने गए हैं. उन्हें सिलेक्टर और हेड कोच ने अनुशासन-संबंधी दिक्कतों के कारण टीम से ड्रॉप कर दिया था. ईशान किशन ने झारखंड को SMAT चैंपियन बनाने के बाद टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहा, 'जब आप टीम इंडिया में नहीं चुने जाते हैं, तो काफी खराब लगता है, क्योंकि मैं अच्छा कर रहा था. मैंने खुद को बोला कि इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद अगर मैं नहीं चुना जा रहा हूं, तो मुझे और अच्छा करना होगा. मुझे शायद अपनी टीम को जीत दिलानी होगी. शायद हमें साथ मिलकर अच्छा करना होगा.'

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में अब काफी कम समय है और ऐसे में किशन की टीम इंडिया में वापसी अभी मुश्किल लग रही है, क्योंकि उन्हें फिट करने के लिए कॉम्बिनेशन बदलने होंगे. इसपर बात करते हुए ईशान ने कहा, 'मुझे पता है कि कई बार आप अपने मौके के बारे में सोचते हैं. जब आप अपना नाम नहीं देखते हैं, तो बुरा लगता है. मैं अभी वैसा नहीं सोच रहा. मैं कुछ भी उम्मीद नहीं कर रहा. मेरा काम सिर्फ परफॉर्म करना है.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स के साथ हुआ ‘धोखा’, 8.6 करोड़ मिलने के बाद स्टार प्लेयर ने फैसले से लिया यू-टर्न!

ईशान किशन का हालिया प्रदर्शन

ईशान किशन भले ही दो साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 18 दिसंबर 2025 को झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बनाया. उन्होंने फाइनल में भी कप्तानी पारी खेली. टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में उन्होंने 57.44 के औसत से 517 रन बनाए. उन्होंने 197.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और वो 2 शतक एवं 2 अर्धशतक जड़ने में सफल हुए. SMAT में उन्होंने 33 छक्के जड़े. इतने तगड़े प्रदर्शन के बावजूद अगर ईशान टी20 वर्ल्ड कप से इग्नोर हो जाते हैं, तो फैंस बेहद निराश होंगे.

ये भी पढ़ें:- सौरव गांगुली ने 50 करोड़ का किया मानहानि केस, लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट से है कनेक्शन  


Topics:

---विज्ञापन---