TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

क्या हर्षित राणा का वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है पक्का? गौतम गंभीर के बयान के बाद शुरू हुई चर्चा 

ODI World Cup 2027: टीम इंडिया का फिलहाल सबसे बड़ा लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप 2027 जीतना है. जिसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर ही वनडे टीम में बदलाव कर रही है. इस बीच युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर का एक बयान आया है. जिस पर अब चर्चा चल रही है.

gautam gambhir on harshit rana

ODI World Cup 2027: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 2-1 से हराकर अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी शुरू कर दी है. सीरीज जीतने के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ बड़े बयान दिए हैं. इस बीच उन्होंने हर्षित राणा को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद से ही फैंस पूछ रहे हैं कि क्या राणा की अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 में जगह लगभग पक्की हो गई है. गंभीर का बयान चर्चा का विषय बन गया है. 

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को लेकर दिया बड़ा बयान 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जब टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हर्षित राणा को लेकर कहा, ‘हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को डेवलप करना चाहते हैं ताकि नंबर 8 पर हमें बल्लेबाजी में भी सपोर्ट मिले और टीम में बैलेंस बना रहे. 2 साल बाद साउथ अफ्रीका (2027 वर्ल्ड कप) का दौरा है, जहां 3 धाकड़ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी. अगर हर्षित एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में विकसित होते रहते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा. जसप्रीत बुमराह की वापसी और इस सीरीज में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित के प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी. इन सभी को कम मौके मिले हैं, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.’  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘यह मेरे लिए बहुत मुश्किल…’ स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद सामने आया पलाश मुच्छल का पहला रिएक्शन

---विज्ञापन---

हर्षित राणा का छोटा रहा है करियर 

युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा का करियर छोटा रहा है. राणा ने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20.5 की औसत और 128.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें सिर्फ 4 पारियों में ही बल्लेबाजी का मौका मिला है. राणा ने गेंद के साथ 25.55 की अच्छी औसत के साथ 20 विकेट भी हासिल किया है. इस दौरान राणा की इकॉनमी रेट हालांकि 6.01 की रही है. जिस पर हर्षित को फिलहाल काम करना होगा. वहीं ऑलराउंडर बनने के लिए बल्लेबाजी में भी हर्षित को फिलहाल और बेहतर करना होगा. वर्ल्ड कप में अभी 18 महीने हैं, ऐसे में किसी खिलाड़ी की सीट फिलहाल पक्की नहीं नजर आ रही है. तेज गेंदबाज होने के नाते इंजरी का भी खतरा रहता है.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से अपने अपमान का बदला लेना चाहेंगे गैरी कर्स्टन, इस टीम में मिली गई नौकरी


Topics:

---विज्ञापन---