TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IPL 2026 में क्या बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान पर लगेगा बैन? BCCI की टिकी हुई हैं नजरें 

Mustafizur Rahman: बांग्लादेश में इस समय स्थिति बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही है. हिंदुओं पर हुए हमले के कारण भारत की जनता फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ बोल रही है. ऐसे समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीद लिया. जिसके बाद अब फैंस मुस्तफिजुर पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.

Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman: भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. जिसके बाद भी आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 9.20 करोड़ में खरीदा. उस समय भी केकेआर की ट्रोलिंग हुई थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों में रिश्ते और खराब हो गए हैं. जिसके कारण ही अब रहमान पर आईपीएल 2026 में खेलने पर बैन लगाने की मांग हो रही है. बीसीसीआई इस स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. 

मुस्तफिजुर रहमान पर क्या लगेगा बैन? 

बांग्लादेश में इस समय भारत विरोधी बातें चल रही हैं. जिसके कारण ही भारत की भी जनता उसका जवाब देना चाहती है. जिसके कारण ही मुस्तफिजुर रहमान पर बैन की मांग तेज हो गई है. जिसके बारे में इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत के दौरान एक बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘हमें समझना होगा कि यह एक नाजुक स्थिति है. हम हमेशा बदलते डिप्लोमैटिक हालात पर सरकार के टच में रहे हैं और हमने ऐसा कुछ नहीं सुना है जिससे हमें बांग्लादेश के प्लेयर्स पर बैन लगाने पर मजबूर होना पड़े. तो हाँ, मुस्तफिजुर IPL में खेलेंगे. बांग्लादेश कोई दुश्मन देश नहीं है.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी से लेकर फिन एलन तक ने साल 2025 में बनाए 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना लगभग ‘असंभव’ 

---विज्ञापन---

आईपीएल में रहमान ने किया है अच्छा प्रदर्शन 

अब तक मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल में 60 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.45 की औसत से 65 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.13 का रहा है. रहमान डेथ ओवरों में अच्छा करते हैं, जिसके कारण ही उनके ऊपर 9.20 करोड़ की बोली लगी है. हालांकि केकेआर के मालिक शाहरुख खान नहीं चाहेंगे कि दोनों देशों के बीच स्थिति ज्यादा खराब हो. जिससे रहमान पर बैन लगे. अगर मुस्तफिजुर रहमान पर बैन लगा तो केकेआर की टीम को बड़ा झटका लग सकता है. फिलहाल केकेआर की टीम बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं. उनके पास चौथी ट्रॉफी उठाने का मौका है.

ये भी पढ़ें: SEC vs PR: डेविड मिलर की धमाकेदार पारी के कारण रॉयल्स का खुला खाता, सनराइजर्स को मिली पहली हार


Topics:

---विज्ञापन---